BAAL JHAROKHA SATYAM KI DUNIYA HAM NANHE MUNNON KA

Sunday, January 8, 2012

कम्प्यूटर जी-कुत्ता भौं भौं करते झपटा



कुत्ता भौं भौं करते झपटा 
--------------------------
बैठ बैठ के थके तो 
मेरे पप्पा बाहर निकले 
                             (all photos from google/net with thanks)
तितली का पीछा छोड़े मै 
घर आया भागे दौड़े 
--------------------



धमक के ऊंची कुर्सी चढ़कर 
आपरेटर बन बैठा 
नन्ही नन्ही ऊँगली से मै 
की बोर्ड को छेड़ा 
------------------------

मानीटर पर आदमी घूमा 
चूहा इधर उधर था दौड़ा 
टी वी पर कुछ दृश्य दिखा था 

कुत्ते का एक लगा था पहरा 
ज्यों ही माउस को फिर मैंने 
झपटे  जरा दबोचा 
कुत्ता भौं भौं करते झपटा 
मुझको बड़ा डराया 
---------------------------
बाल हनू ना नहीं गणेशा 

मिक्की माउस ना देखा 

गुस्से में फिर बटन दबाया 
मानिटर सी पी यूं जी का 
फिर यू पी यस बंद किया 
था तार वार सब नोच दिया 
--------------------------------
पप्पा ने था भौं भौं सुन कर 
बिजली बाहर से आफ किया 
दौड़े दौड़े आये पकडे 
गोदी ले समझाए 
प्यार से थोडा डांटे मुझको 
आँखों आंसू लाये 
----------------------------------
चुम्मी मेरी लेकर फिर वो 
हलराए-- दुलराये 
बाल हनु मिक्की माउस से 
सबसे मुझे मिलाये 
क्या क्या कर सकता कम्प्यूटर 
सब मुझको दिखलाए 
लेकिन बिजली से बच बच के 
रहना थे सिखलाये !
------------------------
शुक्ल भ्रमर 
३०.११.११- -.४८ पूर्वाह्न यच पी 



बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --

15 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत बढ़िया बाल कविता

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

बहुत बढिया प्रस्तुति,बालगीत की सुंदर अभिव्यक्ति ......
WELCOME to--जिन्दगीं--

रविकर said...

बहुत खूबसूरत प्रस्तुति ||

Anju (Anu) Chaudhary said...

बहुत बढिया ...उम्दा

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर बालकविता पेश की है आपने!
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

बहुत बढ़िया सत्यम... बधाई...

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीय धीरेन्द्र जी कम्प्यूटर जी पर बाल गीत आप को भाई सुन हर्ष हुआ
आभार
भ्रमर ५

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीय रविकर जी अभिवादन ..बाल गीत- ये कम्प्यूटर जी पर रचना की प्रस्तुति आप को अच्छी लगी सुन ख़ुशी हुयी
अपना स्नेह बनाये रखियेगा
आभार
भ्रमर ५

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीया अनु जी अभिवादन .. कम्प्यूटर जी पर रचना आप को उम्दा लगी लिखना सार्थक रहा
अपना स्नेह बनाये रखियेगा
आभार
भ्रमर ५

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीय शास्त्री जी अभिवादन .. इस बाल गीत को आप चर्चा मंच के लिए चुने ..बच्चों के लिए आप का ये प्रयास सराहनीय है ...बहुत बहुत आभार आप का आइये बच्चों को यों ही खुश रखें
अपना स्नेह बनाये रखियेगा
आभार
भ्रमर ५

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीय संजय मिश्र हबीब जी अभिवादन .. इस बाल गीत को आप ने सराहा बहुत ख़ुशी हुयी आइये बच्चों को यों ही खुश रखें उनके लिए कुछ लिखते रहें अपना प्रोत्साहन कृपया यों ही बनाये रखें
अपना स्नेह बनाये रखियेगा
आभार
भ्रमर ५

Sawai Singh Rajpurohit said...

बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति!

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय सवाई सिंह राजपुरोहित जी कम्यूटर जी बच्चों की ये कविता आप के दिल को भायी सुन ख़ुशी हुयी
आभार
भ्रमर ५

Vandana Ramasingh said...

जानकारी बढाती, बच्चों के लिये मजेदार कविता

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीया वंदना जी आभार आप का ..रचना बच्चों के लिए ज्ञान वर्धक लगी सुन ख़ुशी हुयी
भ्रमर ५