BAAL JHAROKHA SATYAM KI DUNIYA HAM NANHE MUNNON KA

Saturday, November 19, 2011

सबसे प्यारी -- "जान" है तू


















सबसे प्यारी -- "जानहै तू
-----------------------------------
(photo with thanks from google/net,indianhindu names)
हे ! बिटिया तू कितनी प्यारी
सुन्दरदिव्य - मूर्ति देवी
निर्मल पावन है गंगा सी
मुट्ठी भर-भर सब लायी

-------------------------
सूनी कोख - तेरी माता की
पाँच साल - अब भर आयी
चेहरे पर मुस्कान है ऐसी
जाने कौन गड़ा धन पायी
-----------------------------
तू मुस्काती-हम सब खिलते
गोदी दौड़ उठाते
बचपन का सुख सब पाने को
पलकों तुझे बिठाते
-------------------------
मेरी कल्पना - मेरी प्रतिभा
ममता मेरीकिरण है तू
तू सूरज है -तू चंदा है
आँखों का तारा री तू !
------------------------------------
तू आयी तो जोश बढ़ा रे
ख़ुशी भरी है नयी उमंगें
दौड़ भाग सब काम करें हम
रग रग में जोशीला खून
हवा है रूख में
देखों जैसे - उड़े पतंगे
-----------------------------
हम सब गर्व से शीश उठाते
पुरस्कार जब तू लाती
इतने बच्चों में अव्वल तू
पत्र पत्रिका -फोटो तेरी छप जाती
------------------------------------
बेटी अब पेट्रोल भरे है
बस-गाडी दौडाए
पुलिस मिलिट्री की कमान ले
भ्रष्टाचार मिटाए
झाँसी की रानी सी चमके
वायुयान उडाये
देश की बागडोर तू थामे
विश्व पटल पर छाये
-------------------------------------
बेटी -बहना -वधू या माता
दुर्गा -काली -कितने रूप
जगजननी हैजग कल्याणी
ज्योति तू है - रूप अनूप
विद्या -लक्ष्मी -सरस्वती तू
शत शत नमन हे ! बिटिया रानी
सब से प्यारी -"जान " है तू
--------------------------------------
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर 
.००-.२० पूर्वाह्न
२०.११.२०११ यच पी



बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --

13 comments:

SURENDRA KUMAR SHUKLA BHRAMAR5 said...

भंवर सिंह यादव जी बड़ी सुन्दर पत्रिका सुन्दर लेख व् रचनाएँ ..आप की यदु कुल के बारे में
लेकिन आइये हम केवल किसी एक कुल से और ऊंचे उठ सभी प्रतिभाओं का सम्मान करें और अच्छाइयों को निखारते हिंदी ब्लागिंग जगत को मान दिलाएं ..सारे समाज को एक साथ ले कर चलें मानवता को प्यार करें ....

अक्षिता पाखी और कृष्ण कुमार जी को ढेर सारी शुभ कामनाएं ..सरकार का ध्यान ऐसे ही मिल आओ सब हिंदी जगत ब्लागिंग की तरफ ले चलें ..
शुभ घडी आती रहे -रविन्द्र प्रभात और अरविन्द जी आदि को भी ब्लागर अकादमी की कोशिश के लिए शुभ कामनाएं और आभार
भ्रमर ५

Shikha Kaushik said...

bahut bahut sundar .badhai

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा!!

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय शिखा कौशिक जी अभिवादन ....बहुत सुन्दर लगा ये रचना आप के मन को छू सकी आप के ब्लॉग पर आकर बच्चों के लिए पढ़कर मन खुश हो जाता है आइये ऐसे ही बच्चों को सदा हँसता मुस्कुराता रखें ..
भ्रमर ५
बाल झरोखा सत्यम की दुनिया

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय समीर भाई उडन तश्तरी जी अभिवादन ...बहुत देर बाद आप की उडन तश्तरी यहाँ आई .....बहुत सुन्दर लगा ये रचना आप के मन को छू सकी आइये ऐसे ही बच्चों को सदा हँसता मुस्कुराता रखें ..
भ्रमर ५
बाल झरोखा सत्यम की दुनिया

Chaitanyaa Sharma said...

बहुत ही गहरी बात और सार्थक विचार लिए रचना ....सुंदर आव्हान .....डॉ मोनिका शर्मा

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय चैतन्य जी और डॉ मोनिका जी बहुत बहुत आभार अपना प्रोत्साहन बनाये रखें सच में बेटियों का स्वागत और सम्मान होना बहुत जरुरी है आइये इसे बचाए रखें ..
भ्रमर ५

ऋता शेखर 'मधु' said...

बहुत ही प्यारी कविता...मेरे ब्लॉग से जुड़ने के लिए शुक्रिया|

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

ऋता शेखर 'मधु' जी हार्दिक अभिवादन आप का..रचना प्यारी लगी आप को सुन हर्ष हुआ ..
ब्लाग से जुड़ने पर समीपता और बढती है अच्छा लगे तो कृपया आप भी समर्थन दें और सुझाव भी
भ्रमर ५
भ्रमर का दर्द और दर्पण

avanti singh said...

अच्छी रचना....हर बेटी को आप सा पिता मिले तो इस देश में बेटियाँ कभी ना मारी जाएगी .....

avanti singh said...

अच्छी रचना....हर बेटी को आप सा पिता मिले तो इस देश में बेटियाँ कभी ना मारी जाएगी .....

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

अवन्ती जी स्वागत है आप का यहाँ पर ..काश सभी नारियां आप सा ही बेटियों का सम्मान करें और देश बन जाए
भ्रमर ५

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

अवन्ती जी स्वागत है आप का यहाँ पर ..काश सभी नारियां आप सा ही बेटियों का सम्मान करें और देश बन जाए
भ्रमर ५