BAAL JHAROKHA SATYAM KI DUNIYA HAM NANHE MUNNON KA

Monday, May 16, 2011

मम्मी मै भी राम बनूँगा


मम्मी मै भी राम बनूँगा 

(All photo's in this with thanks from google/other source)
मम्मी मै भी राम बनूँगा
तीर धनुष मंगवा दो
थोड़े से कुछ वस्त्र  राजसी
चूड़ामणि कंगन सारा सब
धोती भी मंगवा दो
दोनों रूप धरूँगा मै तो
राज महल पहले विचरूँगा
फिर गाँधी सी धोती पहने
सन्यासी बनवासी हो माँ
जंगल को निकलूंगा
रोना मत हे माँ ! विनती है
मुझको मत कमजोर तू करना
ममता प्यार जो तेरे आँचल
लिए बलैयां सब दे देना
चौदह साल घोर तप करके
शक्ति सब पाऊँगा
मारे रावन अहिरावन को
मेघनाद की  सारी सेना
धूल मिला के
विजयश्री ले आऊँगा
वहीँ जटायु और विभीषण



वानर सब हनुमान से मिल के

बल बुद्धि सब भर लाऊंगा
आदर्श तेज से अपने माता
ले आशीष तुम्हारा पग-पग
घोड़े यहाँ वहां दौड़ा के

सब को अपना प्यारा प्यारा
रामराज्य दिलवाऊँगा !!

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५ 
२२.०४.२०११ जल पी.बी.  




बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --

6 comments:

Chaitanyaa Sharma said...

सुंदर चित्र सुंदर कविता

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय चैतन्य जी सफल हुआ हमारा रचना
बाल मन को बाल कविता और चित्र प्यारा लगा तो फिर तो बात ही बन गयी धन्यवाद
अपना सुझाव व् विचार भी देते रहें -प्रोत्साहन के साथ
शुक्रिया

मदन शर्मा said...

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर जी
नमस्कार !
आपकी कविता बहुत कुछ सिखा गयी .
मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं आपके साथ हैं !!

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय मदन जी नमस्कार बड़ी ख़ुशी की बात है की इस रचना ने बहुत कुछ सीख दिया -सचमुच आप ने भी अपनी वास्तविक जिन्दगी माँ ऐसा बहुत कुछ देखा होगा
धन्यवाद आप की प्रतिक्रिया के लिए
शुक्ल भ्रमर ५

रविकर said...

देखी रचना ताज़ी ताज़ी --
भूल गया मैं कविताबाजी |
चर्चा मंच बढाए हिम्मत-- -
और जिता दे हारी बाजी |
लेखक-कवि पाठक आलोचक
आ जाओ अब राजी-राजी-
क्षमा करें टिपियायें आकर
छोड़-छाड़ अपनी नाराजी ||
http://charchamanch.blogspot.com/

रविकर said...

शुक्रवार-http://charchamanch.blogspot.com/