भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन .......
(फोटो साभार गूगल/ नेट से )
------------------------------------
तरह तरह की भाषाएँ हैं
भिन्न भिन्न है बोली
रहन सहन पहनावे कितने
फिर भी सब हमजोली
भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन ......
----------------------------------
मन मिलते हैं गले मिलें हम
हर त्यौहार मनाएं
धूमधाम से हँसते गाते
हाथ मिलाये सीढ़ी चढ़ते जाएँ ..
भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन .......
------------------------------------------
बड़े बड़े त्यागी मुनि ऋषि सब
इस पावन धरती पर आये
वेद ज्ञान विज्ञानं गणित सब
दुनिया योग सिखाये ...
भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन .......
-------------------------------------
आलस त्यागे बच्चे बूढ़े कर्म जुटे हैं
हरियाली खुशहाली देखो
घर घर में है ज्योति जगाये
लिए तिरंगा नापे धरती सागर चीरे
पर्वत चढ़ के आसमान हम छाये
चमक दामिनी सी गरजें जब
दुश्मन सब थर्राएँ
भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन .......
-----------------------------------------
कितने जालिम तोड़े हमको
लूटे - ले घर भागे
सोने की चिड़िया हम अब भी
देखो सब से आगे
जहां रहेंगे खिल जायेंगे
फूल से महके जाते
वे जलते कोयले सा बनते
हीरा हम सब चमके जाते
भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन .......
-------------------------------
वीर जवानों वीर शहीदों
शत शत नमन तुम्हे ,
तेरे ऋण से उऋण कहाँ हे !
नक़्शे कदम पे तेरे जाके
है प्रयास हम प्रजा सभी का
झंडा ले हम विश्व पटल पे
भरे ऊर्जा जोश दोगुना
ऊंचाई चढ़ सूर्य से चमकें
पल पल हम गतिशील रहें !
भारत देश हमारा प्यारा
बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा
शत शत इसे नमन .....
-----------------------------
सुरेन्द्र शुक्ल भ्रमर ५
करतारपुर पंजाब
२६ जनवरी २०१२
८-८.१५ पूर्वाह्न
---------------------------
बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --
9 comments:
बहुत सुंदर प्रस्तुति,देश प्रेम की अच्छी रचना,..
WELCOME TO NEW POST --26 जनवरी आया है....
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.....
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ... देश को नमन .
सच में भारत प्यारा देश हमारा ...बहुत प्यारी कविता
bahut hii pyaaraa baal-geet.
आदरणीय शास्त्री जी आप को भी गणतंत्र दिवस की बधाई ..जो भी हालत हैं आइये आशावान रहें लोगों को जगाएं अपने अधिकार को लोग जानें और होश रख कर भारत की तस्वीर बदलें
जय हिंद
भ्रमर ५
आदरणीय धीरेन्द्र जी आप को गणतंत्र दिवस की बधाई ..देश प्रेम की रचना अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ
जय हिंद
भ्रमर ५
आदरणीया संगीता जी गणतंत्र दिवस की बधाई ..देश प्रेम की रचना आप को अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ
जय हिंद
भ्रमर ५
प्रिय चैतन्य जी गणतंत्र दिवस की बधाई ..सच में भारत प्यारा देश हमारा ..आप ने भी मेरे संग संग गाया बड़ी ख़ुशी हुयी जब हम बाहर रहें तो अपने देश की सोंधी मिटटी की और याद आती है
जय हिंद
भ्रमर ५
प्रिय प्रतुल वशिष्ठ जी गणतंत्र दिवस की बधाई .ये देश प्रेम का प्यारा बाल गीत आप के मन को छू सका लिखना सार्थक हो गया
जय हिंद
भ्रमर ५
Post a Comment