हीरा हैं हम सोना हैं हम
चांदी सा हम चमकेंगे !
सोने की चिड़िया,
दूध की नदिया ,
"हरित-क्रांति" दिखलायेंगे !!
-----------------------------
गाओ बच्चों मेरे संग में !
मिल जाओ सब मेरे दल में !!
घर-घर से आवाज उठी है
बन्दे मातरम -बन्दे मातरम !
कदम ताल कर -छम्मक छम !
----------------------------------
गाँव गली हर शहर नगर में
रंग बिरंगा उत्सव है !
गीत शहीदों की गाते सब
शीश झुका नतमस्तक हैं !!
----------------------------
न्याय , अहिंसा, भाईचारा ,
प्रेम सभी दिल में भर दें !
दुश्मन कहीं जो आँख दिखाए
धूल-धूसरित पल में कर दें !!
----------------------------------
सिंह से गरजें चोटी चढ़ के
कर अपनी चौड़ी छाती !
जल थल नभ की अपनी सेना
दुनिया में गरजे जाती !!
-------------------------------
राखी बाँधे जोश दिए हैं
सब वीर अमर अपने भाई !
जन-गण मन अधिनायक जय हे
गीत -सांस-अपनी थाती !!
----------------------------------
अग्नि- पृथ्वी- ब्रह्म-अस्त्र सब
अब सब अपनी मुट्ठी में !
सोने सा तप के हम निकले
मातृ-भूमि की भट्ठी से !!
---------------------------------
रहे न कोई क्षेत्र अधूरा !
बलि जाए हम प्राण पियारी !!
------------------------------------
अनुशासन में पल के बढ़ के
नम्र शिष्ट हम बन जाएँ !
मातृ-भूमि की रक्षा में डट
न्योछावर हम हो जाएँ !!
-----------------------------
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल "भ्रमर"५
प्रतापगढ़ उ.प्र. ३.१२ पूर्वाह्न
१५.०८.२०११
बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --
6 comments:
बहुत सुंदर ..... स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
bahut hi achhi post happy indipendent day
डॉ मोनिका जी प्रोत्साहन हेतु धन्यवाद
स्वतंत्रता दिवस और राखी की हार्दिक शुभ कामनाएं ...
लोगों ने बत्ती गुल करके सरकार को कुछ दिखा तो दिया अभी जरुरत है कल एक साथ जोर लगा देने की ...आइये हम सब मिल आगे बढ़ें कुछ करें
भ्रमर ५
प्रिय उपेन्द्र शुक्ल जी प्रोत्साहन हेतु धन्यवाद
स्वतंत्रता दिवस और राखी की हार्दिक शुभ कामनाएं ... प्रोत्साहन हेतु धन्यवाद
स्वतंत्रता दिवस और राखी की हार्दिक शुभ कामनाएं ...
लोगों ने बत्ती गुल करके सरकार को कुछ दिखा तो दिया अभी जरुरत है कल एक साथ जोर लगा देने की ...आइये हम सब मिल आगे बढ़ें कुछ करें
भ्रमर ५
बहुत अच्छी बातें लिए देशभक्ति की कविता .......
प्रिय चैतन्य जी बहुत अच्छा लगा ये सुन की इस रचना में अच्छी बातें और देश भक्ति भरी है ...
आओ हम सब मिल एक दल बना बढ़ते चढ़ते चलें ..
जय हिंद जय भारत
भ्रमर ५
Post a Comment