BAAL JHAROKHA SATYAM KI DUNIYA HAM NANHE MUNNON KA

Friday, May 6, 2016

ये बादल तो अजब खिलाड़ी


ये बादल तो अजब खिलाड़ी
------------------------------








कारे भूरे बादर , मम्मी
उमड़ घुमड़ कर आये
यहीं गांव में ताक झांक कर
तम्बू आज लगाए
अँधियारा मन खूब डराता
बिजली जल-जल फिर बुझ जाये
सर्कस जैसे अजब तमाशा
जैसे शेर हो गरजे जाए
भालू हाथी जोकर जैसे
नाना रूप दिखाते
ये बादल तो अजब खिलाड़ी
कभी हंसाते कभी रुलाते






मोती से ये झर-झर झरते
सुन्दर अति संगीत सुनाते
मेढक मामा की शादी में
ताल तलैया सब भर जाते
मम्मी मैं भी बाहर निकलूं
रिमझिम बारिश भीगूँ
नाव चलाऊं सीखूँ तरना
दुनिया सारी जीतूं ।

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५ 
कुल्लू हिमाचल 
६ मई २०१६ 

बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --

Wednesday, April 27, 2016

जन्म दिन मुबारक

प्रिय मित्रों आज मेरे सुपुत्र गिरीश कुमार शुक्ल (सत्यम ) का जन्म दिन है अपनी दुवाएं देने से पहले मन में प्रवल इच्छा है कि मेरे प्रभु घनिष्ठ इष्ट दिल के नजदीक रहने वाले मेरे प्यारे दुलारे मित्र गण अपने स्नेहिल दिल से अपना स्नेहाशीष बरसाएं आप सब को दूर से ही सही हम भी मुंह मीठा करा दें और बदले में आप से मिला प्यारा प्यारा आशीष का उपहार सदा सदा के लिए जमा कर लें .. राधे राधे 
प्रिय सत्यम जन्म दिन मुबारक हो प्रभु सदा तुम्हे खुश रखे अपने नाम के अनुरूप सत्यता की तरफ बढ़ते चलो मेहनत और कर्म तुम्हारे कल्पनों आशाओं के अनुरूप तुम्हारा साथ निभाएं सफलताएं तुम्हारी तरफ सदा बढ़ती रहें सुख समृद्धि साथ साथ तो आती रहेंगी प्रेम बरसाओ और पाओ कभी भी किसी का दिल न दुखाना अच्छी बातों अच्छे गुणों का सदा साथ देना और निकटस्थ लोगों से अच्छाइयों का वरण करना शेष तुम्हे सब स्वतः चुनना होगा जिंदगी माझी को इस भाव सागर में सब सिखा देती है जब वह पतवार लेकर कर्म में डाटा रहता है जय माता दी राधे राधे
हम सपरिवार तुम्हारी माता श्री और प्यारी भगिनियों की तरफ से तुम्हे अशेष शुभ कामनाएं
भ्रमर 5






बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --