प्रिय बच्चों मेरे प्यारे प्यारे दोस्तों आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ढेर सारी हार्दिक शुभ कामनाएं आइये आवाहन करें की कृष्ण हम सब में आयें और अनाचार मिटायें हमारे सभी आन्दोलन सफल हों और दुराचारी भ्रष्टाचारी मुह की खाएं-इस कलयुग में द्वापर की बातें याद आ जाती हैं -आज तो कितनी द्रौपदी बेचारी कोई कान्हा सा भाई नहीं पाती हैं ..ग्वाल बाल सब .सखियों सहेलियों का पवित्र प्यार अब कहाँ …जो भी हो आज अपने अंगना में गोपाला को आइये लायें ….गोदी में खिलाएं ….स्वागत करें …काले काले बदरा ..भादों का महीना … -भ्रमर ५
———–भ्रमर गीत———
———–भ्रमर गीत———
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
घुंघटा वाली नाचे चूड़ी कंगन बजाई के
बच्चे बूढ़े भी नाचें बजा ताली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
बच्चे बूढ़े भी नाचें बजा ताली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
बदरा बजाये पशु पक्षी भी नाचें
पेड़ पौधों में छाई हरियाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
पेड़ पौधों में छाई हरियाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
कृष्ण पाख कुछ चाँद छिपावे
आज घर घर मने है दिवाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
आज घर घर मने है दिवाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
भादों में नदी नाले सागर बने
कान्हा चरण छुए यमुना भयीं खाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
कान्हा चरण छुए यमुना भयीं खाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
पूत जने माई बप्पा तो झूमें
आज देशवा ख़ुशी भागशाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
——————-
आज देशवा ख़ुशी भागशाली
श्याम जू पैदा भये
आज मथुरा में -हाँ आज गोकुला में
छाई खुशियाली
श्याम जू पैदा भये !!
——————-
कृपया मेरी अन्य तरह की रचनाएँ मेरे अन्य ब्लॉग पर पढ़ें जो इस पृष्ठ पर दायीं तरफ रहती हैं ….
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
२२.०८.२०११
प्रतापगढ़ उ.प्र. ६.३० पूर्वाह्न
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
२२.०८.२०११
प्रतापगढ़ उ.प्र. ६.३० पूर्वाह्न
बच्चे मन के सच्चे हैं फूलों जैसे अच्छे हैं मेरी मम्मा कहती हैं तुझसे जितने बच्चे हैं सब अम्मा के प्यारे हैं --
18 comments:
सुन्दर प्रस्तुति
bahut sundar post
आदरणीय संगीता जी जय श्री राधे ..हरे कृष्ण ..रचना की प्रस्तुति अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ ..कान्हा के आगमन पर बधाई -शुभ कामनाएं
भ्रमर ५
आदरणीय संगीता जी जय श्री राधे ..हरे कृष्ण ..रचना की प्रस्तुति अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ ..कान्हा के आगमन पर बधाई -शुभ कामनाएं
भ्रमर ५
विद्या जी ...कान्हा के आगमन का स्वागत ..ये रचना अच्छी लगी सुन हर्ष हुआ
...जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएं आप सपरिवार और सब मित्रों को भी
भ्रमर ५
बहुत सुंदर ...जन्माष्टमी की शुभकामनायें
bahut sundar shukla ji
अच्छी कविता...जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं....
भ्रमर जी ,
नमस्कार ,
आपके ब्लॉग "बाल झरोखा" पर भ्रमर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | आपके ब्लॉग का लुकअप देखा कर अच्छा लगा | परन्तु वहाँ पर हिंदी में टाइप करने वाला औज़ार बड़े ही बे-तरतीब ढंग से लगा हुआ था | कृपया इसे ठीक करें की चेष्ठ करें | आप चाहें तो इस लिंक पर जाकर हिंदी में टाइप करने वाला औज़ार दोबारा से लगा सकते है | कोड आपको वहाँ पर मिल जाएगा | धन्यवाद |
सुरेन्द्र शुक्ल भ्रमर जी ,
नमस्कार,
आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगसपाट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|
बहुत सुन्दर रचना। चित्त प्रस्सन्न कर देने वाली।
सुरेंदर जी,
नमस्कार,
आपके ब्लॉग पर भ्रमण का मौका मिला | आपने मेरे द्वारा सुझाये गए भारतीय भाषाओँ में टाइप करने वाले कोड को अपने ब्लॉग पर स्थान दिया | धन्यवाद | परन्तु मेरे ख्याल से ये ठीक से काम नहीं कर रहा | आप इस लिंक से यही कोड दोबारा डाउनलोड करें व अपने ब्लॉग पर स्थापित करें | फिर से धन्यवाद |
प्रिय चैतन्य जी जय श्री कृष्ण ..कान्हा का स्वागत उनके अवतार लेने में आप ने भाग लिया आनंद आया
धन्यवाद
भ्रमर ५
प्रिय चैतन्य जी जय श्री कृष्ण ..कान्हा का स्वागत उनके अवतार लेने में आप ने भाग लिया आनंद आया
धन्यवाद
भ्रमर ५
प्रिय उपेन्द्र शुक्ल जी जय श्री कृष्ण ..कान्हा के स्वागत में रची ये रचना सुन्दर लगी सुन हर्ष हुआ उनके अवतार लेने में आप ने भाग लिया आनंद आया
धन्यवाद
भ्रमर ५
प्यारी रुनझुन .. जय श्री कृष्ण ..कान्हा के स्वागत में रची ये कविता मन भायी सुन हर्ष हुआ आप को भी ढेर सारी बधाई
उनके अवतार लेने में आप ने भाग लिया आनंद आया
धन्यवाद
भ्रमर ५
दिव्या जील जी .. जय श्री कृष्ण ..कान्हा के स्वागत में रची ये रचना चित्त प्रसन्न करने वाली बनी सुन हर्ष हुआ आप को ढेर सारी बधाई जन्माष्टमी की
उनके अवतार लेने में आप ने भाग लिया आनंद आया
धन्यवाद
भ्रमर ५
सुरेंदर जी,
नमस्कार,
यदि आप अपनी पोस्ट पर रीड मोर का विकल्प प्रयोग करना चाहते हैं तो रीड मोर विकल्प बटन को किस प्रकार अपने ब्लॉग पर स्थापित किया जाये | आप इस लिंक पर देख सकते हैं |
Post a Comment